रांची, अप्रैल 24 -- रांची। मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए विधार्थी परिषद का गठन किया गया। कक्षा बारहवीं के अभिषेक कुमार और राजनंदनी को हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल चुना गया। साथ ही विद्यायल के विभिन्न दलों के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन पद की घोषणा की गई। प्रधानाचार्या रेखा नायडु ने चयनित उम्मीदवारों को उनके जिम्मेवारी की शपथ दिलाते हुए कहा कि बच्चों में इस तरह के कार्य करने के अभ्यास से उनकी नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा। इससे भविष्य में देश की जिम्मेवार नागरिक के रूप में हर चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेंगे। मौके पर स्कूल के चेयरमैन मनरखन महत्तो, उर्मिला देवी, ट्रस्टी श्री वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुश्बू सिंह, ट्रस्टी कृति काजल, डायरेक्टरमनोज कुमार महतो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...