लखीसराय, फरवरी 15 -- चानन, निज संवाददाता। गांवों का तेजी से विकास हो इसके लिए लगातार ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जहां सड़क नहीं है, वहां नई सड़क का निर्माण भी कराया गया है। लेकिन सड़क में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का रती भर ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिस वजह से सड़क बनने के साथ ही टूटने लगता है। ऐसा ही एक मामला चानन प्रखंड बसुआचक बी.एम.पी कैंप से मननपुर बाजार होकर मलिया पुल तक जाने वाली सड़क का है। पीएमजीएसवाई पांच साल पहले से बनी सड़क का हाल बेहाल है। गुणवत्ता के अभाव में सड़क में पीच व गिट्टी उखड़ना शुरू हो गया है। जबकि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती है। संवेदक द्वारा विभाग को गुमराह करने के ख्याल से दिखावे के लिए पिछले साल मेंटेनेंस कराया गया था। नगरदार टाड़ के निकट सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है, जिस वजह से हर तबके के लोगों ...