लखीसराय, जून 29 -- चानन, निज संवाददाता। राज्य संपोषित प्लस टू मननपुर हाई स्कूल में ग्रीष्मावकाा के दौरान मनचले द्वारा जमकर उत्पाद मचाया गया। गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूल कैंपस में लगे सोलर प्लेट के साथ ही मॉडल भवन के कमरा संख्या 08 से 06 पंखा खोल लिया गया। इस संबंध में स्कूल प्रधान हिमांशु शेखर द्वारा चानन थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर आवदेन दिया गया है। स्कूल प्रधान द्वारा दिए आवेदन में कहा गया कि गर्मी छूट्टी के दौरान स्कूल के बाहर से मैन विद्युत तार व सोलर का तार खोल लिया गया है। इसके बाद 27 जून को स्कूल खत्म होने के बाद रूम संख्या 08 उपरी तल्ला से 06 पंखा,02 ट्यूबलाइट एवं कमरा संख्या 10 से 04 पंखा व दो लाइट चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...