लखीसराय, सितम्बर 9 -- चानन, निज संवाददाता। जनता लाचार और प्रशासन बीमार कुछ यही हाल है, वार्ड न.09 मननपुर बाजार की। प्रशासनिक लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जलजमाव व दुर्गध की समस्या मुहल्लेवासी की पहचान बन चुकी है। नाला का पक्कीकरण नहीं होने से संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। रानी आहर से मननपुर बाजार होकर गुजरी पइन का पक्कीकरण वित्तीय वर्श 2019-20 में बाजार में किया । लेकिन बाजार के बाहर रती भर काम नहीं हुआ, जिस वजह से वहां रह रहे लोगों का जीना दूभर हो गया है। करीब 70 लाख की लागत से उस वक्त पईन की पक्कीकरण होनी थी। लेकिन विभागीय लापरवाही से काम पूर्ण नहीं हो सका ओर फर्जी तरह से राशि की निकासी भी संवेदक द्वारा कर ली गई। मननपुर बाजार के वार्ड नं.09 के अधिकांश लोगों को जिल्लत भरी जिदंगी जीनी पड़ रही है। इसे न त...