लखीसराय, मई 29 -- प्रकाश मंडल, चानन। यदि आप चानन प्रखंड के मननपुर बाजार में है, सर्तक रहे, यहां आपको को खोजने पर भी कहीं सार्वजनिक शौचालय नहीं दिखाई देगा। लोहिया स्वच्छता अभियान की सारी योजना यहां फ्लॉप साबित हुई है। 10 पंचायत के प्रमुख हाट बजार रहने के बाद भी कहीं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। इन परिस्थितियों में मार्केट आई महिलाओं को अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है। इटौन पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले मननपुर मार्केट में कहीं भी महिलाओं के लिए शौचालय या यूरिनल की व्यवस्था नहीं है। जबकि यहां महिलाएं अधिक संख्या में बाजार करने आती है। पर्व त्योहार व लग्न के समय में यहां भीड़ दुगूनी तिगुनी रहती है। मार्केटिंग करने के दौरान अचानक शौचालय जाने की नौबत आने पर महिलाओं को सबसे ज्यादा फजीहत होती है। यहां रोजाना लगभग 25 हजार लोगों को आना जाना लग...