लखीसराय, दिसम्बर 19 -- चानन, निज संवाददाता। आयुक्त के निर्देशानुसार चानन ब्लॉक स्थित सभा कक्ष में बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में एसडीओ प्रभाकर कुमार द्वारा सभी विभागों की समीक्षा बैठक गुरुवार को की गई। बैठक में सीडीपीओ विभा कुमारी, मनरेगा कनीय अभियंता मनीष कुमार, एसडीसीओ परमानंद कुमार, बीसीओ देवेन्द्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, बीएओ योगेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजली कुमारी सहित तमाम विभाग के अधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग संबंधित पूछे गए प्रश्न का जवाब दिया। बैठक में सभी सदस्यों ने पीएचईडी द्वारा वार्ड में लगाए गए हर घर नल जल योजना के बदहाल स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट होने के बाद भी कायदे से कहीं पानी नहीं मिल पा रहे है। प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा मननप...