भागलपुर, अप्रैल 8 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, वरीय संवाददाता मनचाही जगहों पर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर पैरवी कराने और दबाव डलवाने वाले सरकारी सेवकों पर सरकार की नजर है। अब इसको लेकर कड़ाई की तैयारी है। इस तरह की शिकायत लगातार मिलने पर गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने पुलिस मुख्यालय सहित अन्य विभाग को लिखा है। उन्होंने कहा है कि सरकारी सेवकों द्वारा बाहरी लोगों से ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अनुशंसा कराई जा रही है। इस तरह के आचरण को सरकारी प्रक्रिया के प्रतिकूल बताया गया है। वैसे सरकारी सेवकों को चिह्नित कर कार्रवाई को कहा गया है। सरकार के सचिव के लिखे जाने के बाद पुलिस मुख्यालय से एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। वैसे सरकारी सेवकों को होगा शोकॉज, चरित्र पुस्ति में होगा दर्ज ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए...