सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती होनी है। इसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर आठ चिकित्सकों का चयन किया गया है। इसमें एक चिकित्सक मनचाहा तैनाती पाने के लिए सीएमओ समेत कई जिम्मेदारों के पास जनप्रतिनिधियों से फोन करवाकर दवाब बनवा रहा है। मनचाहा तैनाती चाहने वाला चिकित्सक इसके पहले जनपद के ही मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात रहा। वहां भी यह चिकित्सक काफी विवादित रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत जनपद में कई कार्यक्रम चलते हैं। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत एमबीबीएस चिकित्सकों के कई पद रिक्त हैं। इसके लिए विभाग ने साक्षात्कार के माध्यम से आठ चिकित्सकों का चयन किया है। इन चयनित चिकित्सकों में एक...