हाथरस, अगस्त 26 -- मनचलों व फब्तियां कसने वालों पर सादा कपड़ों में नजर रखेगी पुलिस -(A) मनचलों व फब्तियां कसने वालों पर सादा कपड़ों में नजर रखेगी पुलिस हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में आने वाली हजारों लोगों की भीड़ को संभालना और उस पर नजर रखना चुनौतीपूर्ण काम होता है। इसी के मद्देनजर यहां पुलिस और पीएसी के अलावा सिविल ड्रेस में भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जो मनचले व महिलाओं पर गंदी नजर रखने और उन पर फब्तियां कसने वालों को सबक सिखाने का काम करेंगे। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को शुरू होने में अब कुछ दिन का समय शेष रह गया है। हर साल मेला में जिले के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते हैं। पुरुषों के अलावा महिलाऐं अपने बच्चों के साथ मेला देखने और खरीदारी करने आती हैं। मेला में विभिन्न तरह की दुकानों में खेल-खिलौने, ...