सहारनपुर, जनवरी 8 -- इन दिनों महानगर के पॉश ऐरिया में बुलेट बाइक से धमाका कर दहशत फैलाने वाले युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कसने को गश्त बढ़ा दी है। कोचिंग सेंटरों के आसपास मनचले मंडराते रहते हैं। इनको पकड़ने के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते कोचिंग सेंटरों आसपास और पॉश ऐरियों में महिला पुलिस पैदल मार्च कर रही है। इसके साथ ही ऐसे युवकों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। दरअसल, इन दिनों महानगर में बुलेट बाइक साइलेंसर से धमाका करने वाले युवकों ने दहशत फैला रखी है। खासकर आवास-विकास क्षेत्र में ऐसे युवकों की भरमार है। इसके लिये महिला पुलिस ने हकीकतनगर, आवास-विकास, नुमाइशकैंप, मिशन कम्पाउंड, चंद्रनगर, मिशन कम्पाउंड, गिल कॉलोनी में एंटी रोमियों की टीमें लगातार गश्त कर रही है। महिला थाना इंस्पेक्टर कुसुम भाटी...