संतकबीरनगर, मई 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोचिंग पढ़ कर घर जा रही दो सगी बहनों से रास्ते में बुलेट सवार तीन मनचले युवकों ने छेड़खानी की। विरोध पर मनचले युवकों ने दुपट्टा फाड़ दिया और थप्पड़ से मारा पीटा। शोर मचाने पर तमाम लोग जुट गए। जिसकी वजह से आरोपी भाग गए। पीड़ित मां ने बुधवार को इस मामले में तीन युवकों पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया। पीड़ित मां का आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब 05 बजे उसकी 15 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ पर घर वापस आ रही थी। आरोप है कि मोहल्ले के करीब पहुंचने पर मगहर कस्बे का एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बुलेट से गली में घुसते ही उसकी बेटियों से छेड़छाड़ करने लगा। मनचलों ने उसकी बेटियों के दुपट्टे को फाड़ दिया और बुलेट पर जबरिया बैठाने का प्रयास किया। विरोध पर बेटियों को थप्पड़ से मारा-पीटा और...