बलिया, जुलाई 5 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में शुक्रवार की शाम छेड़खानी से तंग आकर युवती ने दो मनचलों की चप्पल से पिटायी कर दी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे एक गांव की शादीशुदा युवती अपनी बुजुर्ग मां के साथ रामगढ़ बाजार में घरेलू सामानों की खरीदारी करने आयी थी। इसी बीच हल्दी थाना क्षेत्र के दो युवक पहले तो छींटाकसी करने लगे। कोई प्रतिक्रिया करने की बजाय मां-बेटी अलग हटकर ऑटो में बैठने लगी। दोनों मनचले ऑटो के पास पहुंच गए और युवती से सरेआम छेड़खानी करने लगे। इससे आक्रोशित युवती ने भीड़ के बीच ही चप्पल निकालकर दोनों युवकों की पिटायी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकी इंचार्ज को दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले...