हापुड़, सितम्बर 28 -- मेरठ रेंज के डीआई जी कलानिधि नैथानी ने गूगल मीट कर मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला हेल्पलाइन व अन्य हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा चेकिंग में खाना पूर्ति न की जाए, बल्कि स्कूल, कॉलेज, रामलीला मंच, भीड़ भाड़ वाले स्थान पर भ्रमणशील रहकर मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शासन के निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी ने निर्देश दिए कि मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त पुलिस कर्मी पीड़िता के आगमन से लेकर पुनः मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः सशक्त होने तक 360 काउंसिलिंग, मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करें । पुलिस कर्मियो का पीड़िता के प्रति व्यवहार अच्छा रहे एवं गंभीरत...