सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र में मनचलों के उत्पीड़न से परेशान नाबालिग छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया। सोमवार को पीड़िता की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की मां के अनुसार गत 10 जून को दिनदहाड़े 8 से 10 युवकों का एक समूह छात्रा के घर में घुस गया। घर में छात्रा को अकेली देखकर छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर पास से गुजर रही एक महिला और स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे तो युवक धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की मां ने देहात कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे मनचलों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार छात्रा को परेशान कर रहे हैं। दहशत में आई छात्रा ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की ग...