बुलंदशहर, मई 19 -- पहासू क्षेत्र में मनचलों की हरकतों के चलते एक छात्रा ने दहशत में आकर पढ़ाई छोड़ दी है। आरोप है कि पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के परिजनों से शिकायत की गई तो आरोपियों ने घेर में घुसकर मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी गई है। अब पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पूरे मामले में थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पहासू के गांव नंगला धनश्याम माजरा पहासू क्षेत्र की पीड़िता महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को कॉलेज आने-जाने के दौरान गांव के ही तीन आरोपियों द्वारा अभद्रता, गाली-गलौच एवं छेड़छाड़ की जाती है। 20 अप्रैल को उसकी पुत्री को रास्ते में रोककर डराया-धमकाया गया। पीड़िता के अनुसार पुत्री द्वारा घटना के बारे में बताने पर लोकलाज के चलते उसे चुप रहने के लिए समझा ...