बलरामपुर, मार्च 12 -- जागरूकता बलरामपुर, संवाददाता। मनचलों की मंशा छात्राएं समझें। अगर कोई मनचला छात्रों का पीछा करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। डरने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस हर कदम पर उनके साथ है। यह बातें थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने कही। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक पूरब टोला चौकी क्षेत्र के नई बाजार में छात्रों को जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है। पुलिस एक्टिव होकर अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत रहती है। उत्तर प्रदेश शासन से भी सख्त निर्देश है कि महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई की जाए। आसपास के लोग भी महिला संबंधी अपराध होने पर पीड़ित महिला की मदद करें। उप निरीक्षक श्रवण चंद्र सिंह ने कहा कि सिविल ड्रेस में पुलिस विद्यालय पर तैनात रहती है। आपातकालीन 112 व महिला हेल्पलाइन सूचना मि...