जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- अभया ब्रिगेड के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान छात्र - छात्राओं को दी नए अपराधिक कानून की जानकारी साइबर फ्रॉड और अपराध से बचने के बताए उपाय जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अभया ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को जहानाबाद शहर और काको के स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया। खासकर छात्राओं से अपील की गई कि यदि कोई मनचला बदमाश उनके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करे तो वे तुरंत इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दें। वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्कूली छात्रों को भी इस पर नजर रखते हुए महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक रहने और अप्रिय स्थिति होने पर इसकी सूचना देने के प्रति जागरूक किया गया। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौ...