मैनपुरी, मई 28 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में राह चलते किशोरी से अश्लील हरकतें की जा रही हैं। मनचले से परेशान किशोरी ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। किशोरी के पिता ने इस संबंध में पुत्री से बात की तो उसने पूरी घटना बताई। इसकी शिकायत लेकर पिता आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी ने पिता के साथ गाली गलौज की और मारपीट कर दी। पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई। थाने पहुंचे पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट की धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर के बाहर जाती है तो पंकज पुत्र दलवीर निवासी मेरापुर गुजराती उसे देखकर अश्लील इशारे करता है, तथा फब्तियां कसी जाती हैं। पुत्री ने ये बात घर आकर बताई तो पीड़ित उसके घर शिकायत करने पहुंच गया। जह...