गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले एक पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके ही वार्ड का एक युवक उनकी पुत्री के साथ लगातार छेड़खानी कर रहा है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री शारीरिक रूप से दिव्यांग है। 26 सितंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे जब वह घर का सामान लेने चौक गई थी तब उक्त युवक ने उसे देखकर अश्लील गीत गाकर छींटाकशी करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह युवक आए दिन उनकी पुत्री को परेशान करता रहता है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए वे रिश्ते तलाश रहे हैं पर आरोपी के लगातार उत्पीड़न के कारण वे और उनकी पुत्री डर के साए में जी रहे हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख क...