समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र मदुदाबाद गोडियारी टोला में एक युवती ने मनचले युवकों द्वारा लगातार उत्पीड़न से तंग आकर शनिवार की दोपहर पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका नारायणपुर गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि वह अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहकर कॉलेज मे पढ़ाई कर रही थी। ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से कुछ मनचले युवक युवती का पीछा कर उसे परेशान कर रहे थे। युवती ने इस उत्पीड़न का विरोध किया, लेकिन शनिवार को दर्जनभर युवक लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और जबरन उसे बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे। पड़ोसियों के हस्तक्षेप से युवती को सुरक्षित घर के अंदर पहुंचाया गया। लेकिन मनचलों के उत्पीड़न से गहरे सदमे में युवती ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ...