कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- मंझनपुर कोतवाली इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी सैनी कोतवाली क्षेत्र में तय हुई थी। 29 नवंबर को बारात आई थी, जहां बारातियों में शामिल एक मनचला लड़कियों से छेड़खानी करने लगा था। बात बढ़ने पर मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। पीड़ित का कहना है कि वह एक दिसंबर को अपने रिश्तेदारों के साथ बेटी की ससुराल उसे बुलाने यानि चौथी लेने गया था। इस्लाम है कि वहां वही मनचला मिल गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से पीड़ित के साथ उसका भतीजा जख्मी हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुलामीपुर निवासी मो. शरीक व चार अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...