बागपत, दिसम्बर 9 -- बड़ौत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा के फोटो वायरल कर दिए। आरोप है कि परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी पक्ष ने घर में घुसकर उनसे मारपीट की। आरोपियों ने फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली में पीड़िता के परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि छात्रा गांव के ही एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। गांव का एक युवक प्रतिदिन छात्रा को स्कूल जाते समय परेशान करता है। कुछ दिन पहले घर पर छात्रा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी, तभी युवक दीवार फंदकर अंदर घुस गया और फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसका पता चलने परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर उनसे मारपीट क...