मेरठ, अगस्त 9 -- सिविल लाइन थाने के पास एक मनचले ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटा। शोर मचने पर भीड़ ने मिलकर मनचले को जमकर सबक सिखाया। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को बचाया और सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दौराला निवासी युवती के रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। युवती परिवार की महिला के साथ शुक्रवार शाम टेम्पो में जीरो माइल तक आई थी। यहां से कमिश्नर आवास चौराहे तक टेम्पो में पहुंची थी। टेम्पो में बैठे बकरी मोहल्ला निवासी कादिर ने युवती से अश्लीलता कर दी। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया। सीएमओ कार्यालय के पास युवती ने मनचले को पकड़ लिया और हल्ला मचा दिया। युवती ने मनचले को सड़क पर जमकर पीटा। लोगों को पता लगा तो आरोपी को जमकर पीटा। नाम पूछा तो कादि...