हमीरपुर, जनवरी 29 -- हमीरपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सड़क पर सब्जी बेचने वाली एक किशोरी ने अपशब्द बोलने वाले मनचले पर डंडे बरसा दिए। सोशल मीडिया पर किशोरी के डंडे बरसाती हुई 13 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मनचले को कोतवाली ले आई। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने का है। यहां फुटपाथ पर सब्जी बेचने किशोरी के साथ एक मनचले ने छेड़खानी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। जिससे किशोरी असहज हो गई और प्लास्टिक का डंडा लेकर मनचले पर टूट पड़ी। देखते ही देखते किशोरी ने मनचले पर जमकर डंडे बरसाए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मनचले को उठाकर कोतवाली ले गई। वायरल वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है...