मेरठ, दिसम्बर 24 -- परतापुर क्षेत्र के एक गांव में मनचले से परेशान होकर नौवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोप है स्कूल आते-जाते समय ऑटो चालक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था और रोजाना रास्ते में उसे परेशान करता था। पीड़िता परतापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और गगोल रोड स्थित कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। परिजनों के अनुसार गांव का युवक ऑटो चलाता है, जो रोजाना छात्रा से स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था। कुछ दिन पहले आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और जबरन ऑटो में बैठने को कहा। छात्रा के मना करने पर उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना से सहमी छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। पूछताछ करने पर छात्रा ने आपबीती बताई। परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...