मेरठ, जुलाई 9 -- यूपी के मेरठ में मनचले से परेशान होकर एक किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। लालकुर्ती निवासी 15 साल की किशोरी ने अपने हाथ की नस काट ली। किशोरी को दूसरे पक्ष का युवक परेशान कर धर्मांतरण और निकाह के लिए दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर रेप की धमकी दी। आरोपी ने दो दिन पहले किशोरी का रास्ता रोक लिया था। पीड़िता से रेप का प्रयास किया गया। किशोरी मानसिक रूप से परेशान हो गई। मंगलवार देर शाम किशोरी ने अपने हाथ की नस काट ली। इसके बाद खून से पूरा बेडरूम सन गया। लालकुर्ती क्षेत्र निवासी महिला मंगलवार रात लालकुर्ती थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि बेटी को मोहल्ला निवासी इशान परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी थी। अब वह दोबारा से परेशान कर रहा था। उनकी बेटी ने मंगलवार शाम हाथ की नस काट ली। काफी देर तक क...