लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- खमरिया। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने शादी से पहले मौत को गले लगा लिया। युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतका के पिता का आरोप है कि गांव का एक युवक बेटी को अश्लील हरकतों से परेशान करता था। जिससे आहत होकर बेटी ने खुदकशी कर ली। मृतका के पिता ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 साल की युवती का रिश्ता तय हो गया था। 11 मई को बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच युवती ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसी के गांव का विपिन भार्गव उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करके परेशान करता था। जिससे क्षुब्ध होकर बेटी ने खुदकशी कर ...