मेरठ, सितम्बर 13 -- लालकुर्ती के कसेरूखेड़ा इलाके में महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को लोगों ने दबोच लिया और जमकर पीटा। आरोपी की पिटाई की वीडियो भी बनाई। भीड़ ने पुलिस को सूचना दी, लालकुर्ती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। कसेरूखेड़ा मंडी में कुछ महिलाएं गुरुवार को सामान लेने आई थी। यहीं पर अरशत निवासी कसेरूखेड़ा ने महिलाओं युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसी। एक महिला ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आरोपी को लोगों ने दबोच लिया और जमकर पीटा। टाई की वीडियो भी बनाई और वायरल कर दी। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...