मेरठ, जून 29 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी के माधवपुरम निवासी युवती को सिरफिरा मनचला परेशान कर रहा है। शुक्रवार को आरोपी ने घर पहुंचकर हमला किया और मारपीट कर दी। युवती ने आरोप लगाया कि मनचला उसका निकाह नहीं होने दे रहा है। पूर्व में जहां पर रिश्ता तय किया गया था, वहां भी कॉल कर अफवाह फैला दी। आरोप लगाया कि युवक ने कुछ वीडियो बनाकर इन्हें गलत तरीके से एडिट कर अश्लील बना दिया है और वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। माधवपुरम निवासी युवती ने एसएसपी को बताया कि शकूरनगर निवासी आबिद का उनके पड़ोस में आना जाना था। इसी दौरान परिचय हो गया। अब आरोपी परेशान करने लगा है और छेड़छाड़ करता है। निकाह के लिए दबाव बना रहा है और धमकी देता है। युवती ने बताया कि उसका दूसरी जगह निकाह भी मनचला नहीं होने दे रहा। तीन बार आरोपी आबिद उसका रिश्ता ...