कौशाम्बी, अगस्त 16 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद फतेहपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रतापगढ़ के मनगढ़ जा रही बस उदिहिन बाजार में विद्युत पोल से भिड़ गई। 11 हजार की लाइन में सप्लाई चालू थी, लेकिन टक्कर लगते ही बिजली कट गई। इससे बड़ा हादसा हट गया। करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला है। फतेहपुर जिले के कबरे गांव के करीब 50 लोग बस में बैठकर मनगढ़ धाम प्रतापगढ़ में शनिवार को दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही चालक बस लेकर पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन बाजार पहुंचा। अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे 11 हजार लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर जोरदार थी। बड़ी बात यही रही कि टक्कर लगते ही लाइट कट गई थी। यदि सप्लाई चालू रहती तो बड़ा हादसा हो जाता। बस में सवार करीब एक द...