रुडकी, जुलाई 13 -- पुलिस ने रविवार को मंडावर चेक पोस्ट पर बहारी प्रदेशों से भारी भरकम डीजे लेकर राज्य की सीमा में प्रवेश कर रहे लोगों को वापस भेज दिया। इस दौरान चेक पोस्ट के शिवभक्तों की भारी भीड़ लगी रही। रविवार दोपहर बाद पुलिस मंडावर व काली नदी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से आने वाले शिवभक्तों के डीजे वाले वाहनों को रोक कर चेक किया गया। जिसमें मनक क्षमता से अधिक सामान लदा हुआ था। पुलिस ने मानक विरुद्ध डीजे को वापस लौटा दिया। मंडावर पुलिस चेक पोस्ट प्रभारी विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि तय मनकों से अधिक क्षमता वाले डीजे सिस्टम को वापस भेज दिया गया है। नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...