मथुरा, मार्च 8 -- थाना नौहझील की पुलिस चौकी मानागढ़ी से सटे मनकामेश्वर मंदिर के दान पात्र को काट गुरुवार रात चोरों ने हजारों की नकदी, चांदी के सिक्के चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी। इसको लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस रात में सोती रही और चोर मंदिर से चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। बताते चलें कि मानागढ़ी पुलिस चौकी से सटा मनकामेश्वर मंदिर है। इस मंदिर पर आसपास के लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं तो दूसरी ओर मंदिर के संचालन आदि को भक्तजन मंदिर पर लगी दान पेटिका में धनराशि डालते रहते हैं। गुरुवार रात मंदिर पर शयन आरती के बाद पट बंद हो गए, तभी रात को चोर दान पेटिका का ताला तोड़ कर हजारों की नकदी, चांदी के सिक्के आदि चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह पूजा-अ...