लखनऊ, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के विवाह उत्सव से पूर्व रविवार को डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर से धूमधाम के साथ भगवान की बधावा यात्रा निकली। मंदिर की महंत देव्यागिरि जी की अगुवाई में शिव भक्त महिलाओं ने भगवान के वस्त्र, मिठाई, फल, शृंगार का सामान लेकर निकली। यात्रा में ठेले में रखी बधावा की वस्तुओं के साथ ही गोरख शिव रूप धरे एक बच्चा भी विरामन था। यात्रा मंदिर के आसपास घूमते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुई। महंत देव्यागिरि ने यात्रा की आरती उतारी और पूजा की। इसके बाद मंदिर में धूमधाम के साथ बधावा मनाया गया। महिलाओं ने भजन गाये और नृत्य किया। यात्रा में मंदिर की प्रमुख कार्यकर्ता उपमा पांडे, मोनी, किरण, सुनीता, ज्योति के साथ तमाम महिलाएं शामिल रही। महंत देव्यागिरि ने बताया कि सोमवार दोपहर को मंदिर में हल्दी की रस्म की जाएगी।...