लखनऊ, जुलाई 27 -- डालीगंज के प्राचीन शिवायलय श्रीमनकामेश्वर मठ मंदिर में महंत देव्यागिरि की अगुवाई में हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज पर मंदिर परिसर में झूला डाला गया। महंत ने भगवान शंकर और माता पार्वती की षोड्सोपचार पूर्वक पूजा की और झूला झूलीं। महिलाओं ने सावन के गीत गाए। उत्सव में महिलाएं हरी साड़ियां पहन कर पहुंचीं। आकाशवाणी दूरदर्शन और आईसीसीआर की गायिका संगीता श्रीवास्तव ने कजरी, सावन, झूला लोकगीत अरे रामा कृष्ण बने मनिहारी की ओढ़ लीन्ही साड़ी रे हरि..., झूला पड़ा कदंब की डरिया झूले राधा नंद किशोर...., बूंदन बरसन लागी हिमाचल नगरी, रिमझिम बरसे हो बदरवा झूम झूम के... गीत गाए। साथ में शंकर दुबे, अनूप गुप्ता, मोहन देशमुख ने वाद्ययंत्रों पर संगत की। तीज उत्सव में मंदिर की प्रमुख सेवादार उपमा पांडेय, सुनीता गुप्ता, मोनी, पूजा, प्र...