गंगापार, जुलाई 14 -- लालापुर गांव के पश्चिमोत्तर पहाड़ी पर स्थित मनकामेश्वर धाम में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही दर्शन पूजन के लिए पहुंची। इस बीच भक्तों ने दुग्ध, गंगाजल आदि से शिवजी का अभिषेक करते हुए वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शिव की पूजा अर्चना की। मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही तो मंदिर के प्रबंधक ग्राम प्रधान लालापुर शंकरलाल पांडेय अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर पर मौजूद रहे। मंदिर में पहुंचे भक्तों की हर हर महादेव की जयकारे से इलाका गुंजायमान हो रहा था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...