गंगापार, फरवरी 25 -- लालापुर/बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लालापुर भटपुरा गांव स्थित मनकामेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। थाना प्रभारी लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि एक बटालियन पीएसी आ गई है। पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था हो गई है। भीड़ की संभावना के मद्देनजर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने के लिए बल्लियों के माध्यम से अस्थाई बैरिकेटिंग भी गई है। मंदिर के प्रबंधक ग्राम प्रधान लालापुर शंकरलाल पांडेय ने बताया कि भक्तों के दर्शन और जलाभिषेक की तैयारी पूरी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...