गोंडा, अक्टूबर 13 -- मनकापुर (गोंडा)। कोतवाली पुलिस ने कोतवाल निर्भय नारायण सिंह की अगुवाई में कस्बा मनकापुर के मोहल्ला पटेल नगर के एक घर से दस गत्ता गोला बारुद बरामद कर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत के दर्ज किया है। बताते चले अयोध्या जनपद में हुए विस्फोट के बाद पुलिस सभी जनपदों में चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एसआई पिंटू यादव, महिला एसआई महिमा तिवारी, हेड कांस्टेबल रवी सिंह, सरेश, दुर्गेश चौधरी ने पटेल नगर निवासी लवकुश गुप्ता पुत्र रामेश्वर के घर की तलाशी ली। मौके पर दस गत्तों में दो कुंतल बीस किलो विभिन्न प्रकार के गोला बारूद बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। यह जानकारी कोतवाल मनकापुर निर्भय नारायण सिंह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...