गोंडा, सितम्बर 21 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर बस अड्डा के पास से एक बैट्री दुकान के सामने एक व्यक्ति का शव रविवार सुबह पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को शव गृह भेजा है। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति विक्षिप्त था और मांगकर खाना खाता था। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...