गोंडा, मई 9 -- मनकापुर, संवाददाता। डाकघर से लाखों रुपये लेकर एक डाककर्मी फरार हो गया है। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं चला तो पोस्टमास्टर ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए स्थानीय थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मनकापुर बाजार में स्थित डाकघर में तैनात कर्मचारी पर पोस्टमास्टर जनार्दन प्रसाद त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की है। आरोप है कि डाककर्मी बीते 19 अप्रैल से 04 मई तक चार्ज पर था। डाकघर में खाता खोलकर रुपये जमा करने में लाखों की हेराफेरी हुई है। मिलान करने पर 33 लाख 55 हजार कम पाया गया है। वहीं, बल्लीपुर के चंचल शुक्ला का आरोप है कि उन्होंने डाकखाने में लगभग चार लाख रुपये जमा करने के लिए कैश काउंटर पर तैनात कर्मी को दिया था। उसने लोगों से रुपये अधिक लेकर रसीद कम की दी है। जब ग्राहकों ने छानबीन...