गोंडा, नवम्बर 18 -- मनकापुर। मनकापुर चीनी मिल दतौली में सोमवार देर शाम विधि-विधान के साथ हवन-पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार साथ नवीन पेराई सत्र की शुरुआत हुई। मध्य प्रदेश से आए पंडित मधुर गोपाल शास्त्री व अन्य आचार्यों ने वैदिक रीति से हवन-पूजन कराया। क्षेत्र के ग्राम कुड़ासन निवासी किसान सुधीर कुमार सिंह द्वारा बैलगाड़ी से लाए गए गन्ना व बैलों का सम्मान कर पेराई प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्य यजमान के रूप में अधिशासी अध्यक्ष अजय दूबे मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम आलोक कुमार, डीडीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम अवनीश कुमार त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज दतौली सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत में सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...