चंदौली, जुलाई 9 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया क्षेत्र के मनकपड़ा गांव में एक वर्ष से अधिक समय से रिक्त पड़े सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन प्रक्रिया मंगलवार को हंगामा के चलते एक बार फिर स्थगित हो गया। कोटे की दुकान बंद होने से ग्रामीणों को दूसरे गांव में जाना पड़ता है। गांव के पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह और खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में कोटे की दुकान का चयन प्रक्रिया आरंभ हुई। दुकान के लिए महिला सीट रहने के कारण शुरुआत में चार महिला उम्मीदवार मैदान में आई। लेकिन दो दावेदारों के अपना नाम वापस लेने के बाद मीरा सिंह एवं शांति पांडेय के बीच चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में अलग-अलग दो कतार में ग्रामीणों को खड़ा किया गया। इसी बीच समर्थकों में बहस हो गई और हंगामा खड़ा हो गया। जिस पर मामला प...