धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हवन, पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शनिवार को मनईटांड़ कुम्हारपट्टी श्रीश्री शनि मंदिर में तीसरी वर्षगांठ मनायी गई। वर्षगांठ पर शनि मंदिर परिसर को फूल-माला से सजाया गया था। आकर्षक लाइटिंग की गई थी। पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शनिदेव के जयकारों से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वार्षिकोत्सव को लेकर सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रविवार को भंडारा होगा। हवन पूजन के बाद शनिदेव को भोग लगाया जाएगा। महाभोग के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण होगा। आयोजन में मुख्य पुजारी संजीप शास्त्री, रंजीत पांडेय, संतोष पांडेय, मुख्य यजमान चंदन चौरसिया, सोनी देवी, मंदिर भूमिदाता भगवान दास राव, तारा देवी, गड्डू चौरसिया, दिलीप साव, बबलू चौरसिया, वरुण कुमार, रोहित साव, कन्हैया कुमार आदि उ...