धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद बरमसिया पुल के समीप आकाश कुमार केशरी से मनईटांड़ के तीन युवकों ने मारपीट कर सोने की चेन छीन ली। मामले की शिकायत आकाश ने रविवार को धनसार थाना में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी जेब से मुकेश व दो अन्य ने मिल कर 25 हजार रुपए छीन लिए। वह अपने घर सरायढेला जा रहे थे। रास्ते में बरमसिया पुल पर तीनों युवकों ने उसे पकड़ लिया। तीनों उनके साथ मारपीट करने लगे। चेन के साथ मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...