सिमडेगा, नवम्बर 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल सिमडेगा में शनिवार को नो बैग डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कथावाचक डॉ. पद्मराज जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्राचार्या सुशीला उपस्थित थी। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर डॉ. पद्मराज जी महाराज ने बच्चों को हमारे शरीर में सूर्य के महत्त्व, सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा, विटामिन डी का स्रोत तथा स्वस्थ दिनचर्या के लिए सूर्य संपर्क के लाभ बताए। उन्होंने आसान तरीकों से दिशा ज्ञात करने की विधि पर भी बच्चों को अवगत कराया। साथ ही अच्छे बच्चे के गुण विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रार्थना के माध्यम से मन, शरीर और आत्मा की शुद्धता पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद मिड ब्रेन एक्सरसाइज़ के तहत बच्चों ने दिमागी संतुलन, ध्...