बदायूं, अप्रैल 29 -- मदर एथीना स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा विश्व में प्रसिद्ध विविध विधाओं से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य पेश किया गया। विविध कक्षाओं से नृत्य कला में विशेष रूचि रखने वाले विद्यार्थियों द्वारा भारत के विविध राज्यों की लोकनृत्य कलाओं का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। विद्यार्थियों ने बहुत ही आनंद एवं उत्साह के साथ उसमें प्रतिभाग किया। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि नृत्य एक ऐसी विधा है जो हमारे मन, मस्तिष्क एवं शरीर को चुस्त, फुर्तीला एवं तंदुरूस्त रखती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...