बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- मन, बुद्धि, चित्त व अहंकार पर विजय हासिल करने से ही मिलती है शांति अपनी आत्मा को करें जागृत, अपनाएं सनातन धर्म को लंदन से आयी साध्वियों ने सनातन धर्म पर लोगों के साथ की चर्चा बच्चों से बात कर समझाया मानवीय मूल्यों को कहा-आत्ममंथन से ही निकलेगा विकास का मार्ग फोटो : लंदन टीम : हरनौत आरपीएस कॉलेज में सोमवार को लंदन की साध्वी के साथ समाजसेवी। हरनौत, निज संवाददाता। मन, बुद्धि, चित्त व अहंकार ही हमें मानवता से भटकाती है। इसपर जिसने विजय हासिल कर लिया। उसे हर हाल में सफलता मिलेगी। जीवन में शांति मिलेगी। इसके लिए अपनी आत्मा को जागृत करें, सनातन धर्म को अपनाएं, देशभक्ति का ज्योति जलाएं। हरनौत आरपीएस कॉलेज में सोमवार को लंदन से आयी साध्वियों ने सनातन धर्म पर लोगों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर उन्हें म...