हरिद्वार, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को गोविंद घाट पर भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल की ओर से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में योग एक वैश्विक अभियान बन चुका है। पूरी दुनिया ने भारत की इस अमूल्य धरोहर को अपनाया है उन्होंने कहा कि योग के लाभ को पूरी दुनिया ने खुले दिल से स्वीकार किया है। योग न केवल शरीर की स्फूर्ति का माध्यम है, बल्कि यह आत्मा की शांति और मन की स्थिरता का भी मार्ग है। उन्होंने आगे कहा कि योग भारत की उस सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक है जिसने विश्व को जीवन के संतुलन का मार्ग दिखाया है। कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने करें योग रहें निरोग के संदेश को आत्मसात किया और जनमानस को भी इस दिशा में प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान मंडल अध्यक्...