भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते तीन दिनों में रात के तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो चुकी है, जबकि बीते दो दिनों से दिन का पारा 33.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। गुरुवार की सुबह बादलों का एक झोंका आया और मध्य शहर के आदमपुर-कोतवाली व उत्तरी क्षेत्र के तिलकामांझी, जवारीपुर क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं शेष शहर सूखा-सूखा रहा। वहीं सबौर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसके बाद सूरज चमका और लोगों को गर्मी का एहसास करा दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो 13 अक्टूबर के बीच आंशिक बदरी के बीच सूरज चमकेगा तो बारिश की संभावना तकरीबन न के बराबर है। 0.2 डिसे नीचे आया दिन का पारा, रात का पारा 0.6 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 0.2 डिग्री स...