बिहारशरीफ, मई 20 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखण्ड के मध्य विद्यालय सरथा में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में भारती देवी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। वार्ड सदस्य अमृता देवी और प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिन्हा ने बैठक बुलाकर दर्जनों अभिभावकों के साथ चुनाव कराया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया। हालांकि, भूमिदाता और मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें और वार्ड सदस्य को बिना सूचना दिए चुपके से चुनाव कराया गया। उन्होंने प्रक्रिया पर सवाल उठाए। प्रधानाध्यापक ने दावा किया कि बैठक में अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पारदर्शी चुनाव से स्कूल के विकास में मदद मिलेगी। बैठक में निर्मला कुमारी, सोनी कुमारी, गुड़िया देवी, पूजा देवी, गुड्डी देवी, अंजनी कुमारी, अशोक कुमा...