हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहाँ हाजीपुर मे पंचायती राज चकुंदा उर्फ़ मिल्की के मुखिया अर्चना देवी ने वाटर वेंडिंग मशीन (आर ओ मशीन ) का उद्घाटन किया। बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। अब विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी आर.ओ. का पानी पियेंगे। प्रधानाध्यापक त्रिवेणी कुमार ने मुखिया को आरओ लगाने के लिए धन्यवाद दिया। समाजसेवी चन्दन कुमार ने करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालय में भी सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हो गई है। बच्चे अब मन लगाकर पढे और देश दुनिया में अपना नाम करें। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक ज्योति कुमारी, विनय कुमार, सूरज कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, साहिज़ा एवं सोनी कुमारी ने भी अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...